गोवा प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेज ग्राउंड में सनातन संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय गोपाल राय जी ने कहा कि हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए हम सभी को एकजुट होना होगा | तभी हम अपने भारत की सनातन संस्कृति की रक्षा और विस्तार कर सकेंगे | जब तक भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं किया जाता, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। एवं धार्मिक संगठनों संतो एवं धर्मगुरुओं की उपस्थित में प्रण लिया कि विश्व हिन्दू रक्षा परिषद में दस करोड़ सनातनियों को एकत्रित कर सनातन धर्म को मजबूत बनाएँगे | यह केवल एक संगठनात्मक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक हिंदू का कर्तव्य है। उन्होंने विश्वभर में फैले हिंदुओं को संगठित करने तथा एक सशक्त वैश्विक हिंदू समुदाय के निर्माण का आह्वान भी किया।





