धर्मांतरण गिरोह के सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा का गिरोह नेपाल की तराई में ही नहीं बल्कि पूरे देश में फैला है। उसके गिरोह ने बलरामपुर से लेकर दिल्ली व हरियाणा तक की हिंदु युवक व युवतियों के धर्मांतरण कराये। एटीएस इन मामलों को भी अपनी जांच में शामिल कर रही है। उधर, ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच कर रही है। एक-एक कर कई गहरे राज सामने आ रहे हैं। विदेशी फंडिंग से लेकर स्थानीय स्तर पर गिरोह चलाने के लिए रुपये के लेनदेन का पूरा ब्योरा जुटा रही है।
धर्मांतरण के मामले में औरैया की एक युवती ने चौकाने वाला खुलासा किया है। उसने बताया कि छांगुर बाबा के करीबियों में शामिल मेराज ने अपने भाइयों की शादी हिंदू लड़कियों से कराई। इसमें मेराज ने सगे चचेरे भाइयों उमर, राजा उर्फ डॉ. अबू सईद अंसारी और छांगुर के भतीजे सबरोज, रशीद, साले के बेटे शहाबुद्दीन और रमजान की भी शादी हिंदू लड़कियों से करने की बात जांच में सामने आई है।




