धर्मांतरण के आरोपी पर कार्रवाई न होने पर होगा आंदोलन

बलरामपुर, उतरौला क्षेत्र में गज्जवा-ए-हिंद के षड्यंत्र का खुलासा होने के बाद विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने रविवार को बयान दिया। मधपुर निवासी कथित पीर छांगुर बाबा को धर्मांतरण का मास्टरमाइंड बताते हुए उस पर हजारों हिंदुओं को फर्जी चमत्कारों, धन की लालच और डर के जरिए इस्लाम कबूल करवाने का गंभीर आरोप लगाया जिसमे प्रमुख सहयोगी मोहम्मद अहमद खान और अब्दुल माबूद रजा को मास्टर माइंड बताया। कहा कि यह केवल धर्मांतरण नहीं बल्कि भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने के गजवा-ए-हिंद अभियान का बड़ा हिस्सा है। छांगुर जैसा ढोंगी मौलाना रूपी जेहादी क्षेत्र को कश्मीर और केरल बनाना चाहता है। उन्होंने बताया कि पीड़ितों में गरीब, दलित, वनवासी और महिला वर्ग सबसे ज्यादा हैं, जिन्हें झाड़ फूंक, चमत्कार आर्थिक लाभ और दुआ का झांसा देकर इस्लाम की ओर घसीटा जा रहा है। 

Share: