- लखनऊ। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोपाल राय जी के नेतृत्व में गोमती नगर कार्यालय से 1090 चौराहे होते हुए हजरतगंज चौराहे से शहीद स्मारक तक एक विशाल पदयात्रा का आयोजन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों और चिन्मय कृष्ण की गिरफ्तारी के खिलाफ आवाज उठाना था। पदयात्रा में हजारों लोगों की भागीदारी रही, जिन्होंने अपनी मांगों को लेकर सरकार से सख्त कार्यवाही की अपील की।





