विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने मीडिया से बात करते हुए छांगुर बाबा को अपराधिक किस्म का व्यक्ति और धर्म परिवर्तन का मास्टरमाइंड बताया। और दावा किया कि छांगुर बाबा ने हजारों हिंदुओं को फर्जी चमत्कारों, धन के लालच और डर का इस्तेमाल कर इस्लाम कबूल करवाया है। यह सिर्फ धर्मांतरण नहीं, बल्कि सीधे-सीधे भारत को इस्लामी राष्ट्र बनाने के गजवा ए हिंद अभियान का हिस्सा है। धर्मांतरण को एक प्रकार का मानसिक आतंकवाद करार दिया। उनके अनुसार, धर्मांतरण के शिकार ज्यादातर गरीब, दलित, वनवासी और महिलाएं हैं, जिन्हें झाड़-फूंक, चमत्कार और आर्थिक लाभ का झांसा दिया जाता है।





