जबरन धर्मांतरण कराए हिंदुओं की, विश्व हिन्दू रक्षा परिषद ने कराई घर वापसी

गोमतीनगर में बबृहस्पतिवार को हिंदू धर्म से जबरन इस्लाम में धर्मातरण कराए गए 11 लोगों की घर वापसी कराई गई। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के सदस्यों ने मंत्रोच्चारण से इनका शुद्धिकरण किया। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय गोपाल राय जी ने बताया कि बलरामपुर जिले के उत्तरौला के छांगुर पीर, मो. अहमद खान और अब्दुल मामूद रजा लोगों को जबरन या जाल रचकर इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर करते हैं। दावा है कि तीनों अभी तक तीन हजार लोगों का धर्मांतरण करा चुके हैं। ये लव जेहाद का भी सहारा लेते हैं। कुछ लड़कियां जो माता-पिता की इकलौती या कमजोर वर्ग की थीं, उन्हें शिकार बनाया गया। धर्म बदलने के अलावा उनकी संपत्तियों पर भी कब्जा किया गया। 

Share: